पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया मदर्स-डे
Rampur News - चमरौआ ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में मदर्स-डे धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने माताओं के सम्मान में गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत कीं। प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह ने कहा कि मां...
चमरौआ ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में मदर्स-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के सम्मान में गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह ने कहा कि मां केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि बच्चों की प्रथम गुरु भी होती हैं। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए कार्ड और उपहार बनाकर उन्हें भेंट किए। बच्चों द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर माताओं ने अपने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर छत्रपाल सिंह,रीना कुमारी,विवेक कुमार,अनिल शर्मा,सरोज देवी,नलिनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।