Government Programs for Disabled Empowerment Collaboration Between Welfare Department and Azad Society योजनाओं की जानकारी देंगे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsGovernment Programs for Disabled Empowerment Collaboration Between Welfare Department and Azad Society

योजनाओं की जानकारी देंगे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। दिव्यांजनों के लिए शासन की ओर से चलाये जा रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 April 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं की जानकारी देंगे वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य

गाजीपुर, संवाददाता। दिव्यांजनों के लिए शासन की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए दिव्यांगजन कल्याण विभाग और आजाद वेलफेयर सोसाईटी में अनुबंद्ध हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य है दिव्यांगजनों से जुड़े कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करना और भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को दिव्यांग जनों तक पहुंचाना है। जिला दिव्यांजन अधिकारी पारसनाथ यादव ने बताया कि शासन की ओर से दिव्यांगजनों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि अब दिव्यांगजनों को वेलफेयर सोसाइटी की ओर से योजनाओं की दी जानकारी दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग से अनुबंद्ध हो गया है। जो भी निर्देश होगा। उसके साथ ही दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जानकारी देने वालों में संस्था के सदस्य अनुराग पटवा सहित अन्य शामिल रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।