Murder Case Filed Against Kotedar for Beating Youth to Death in Barwan Kala Village बरवां कला के कोटेदार पर दर्ज हुआ केस, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMurder Case Filed Against Kotedar for Beating Youth to Death in Barwan Kala Village

बरवां कला के कोटेदार पर दर्ज हुआ केस

Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बरवां कला गांव के कोटेदार के विरुद्ध एक युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 27 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
बरवां कला के कोटेदार पर दर्ज हुआ केस

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बरवां कला गांव के कोटेदार के विरुद्ध एक युवक की बुरी तरह पिटाई करने के चलते उसकी मौत होने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मृतक की विधवा मां की तहरीर पर घटना के दस दिन बाद केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

मामले के अनुसार बरवां कला निवासिनी रिदाना उर्फ रेहाना बेगम पत्नी स्व. जफर खान ने उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत किया था कि गांव के कोटेदार लियाकत अली पुत्र जकी अली ने मामूली विवाद में बीते 17 दिसंबर को उसके 22 वर्षीय पुत्र जुनैद खान की सरेआम पिटाई की थी। इसके अगले दिन उसकी जान चली गई। उसके चार पुत्रों में जुनैद ही घर पर उसके साथ रहता था, जबकि अन्य तीनों बेटे बाहर रहकर कमाते खाते हैं। इस मामले की जानकारी होने पर सीपीएम का एक प्रतिनिधि मंडल बीबी सिंह के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला था। मामले में आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। सीपीएम नेता विजय बहादुर सिंह ने पीड़िता को वृद्धा पेंशन, आवास, अंत्योदय और आयुष्मान कार्ड सहित आर्थिक सहयोग देने की मांग की थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को थाने पहुंची रिहाना बेगम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लियाकत अली के विरुद्ध केस पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।