बीआरसी पर डंप है किताबें, बच्चे कैसे करें पढ़ाई
Ghazipur News - - शिक्षा क्षेत्र सादात में नहीं बंटी है छात्रों को किताबें नियुक्ति कमेटी के अध्यक्ष सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम की पुत्री के पति

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय स्कूलों में नए शिक्षा सत्र के पहले दिन से नई किताबों के साथ पढ़ाई का दावा शिक्षा क्षेत्र सादात में खोखला साबित हो रहा है। कारण है कि अभी तक बीआरसी पर किताबें डंप पड़ी हुई हैं, जिसके कारण अभी तक बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी है। शिक्षा क्षेत्र सादात के 100 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक और 24 कंपोजिट को मिलकर कुल 146 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत बहुसंख्य छात्र-छात्राओं को अभी तक किताबें नहीं मिली है। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा था कि इस बार प्रत्येक विद्यालय पर बीआरसी के माध्यम से किताबें पहुंचाई जाएंगी, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। विद्यालयों के हेडमास्टर बीआरसी पर जाकर स्टोर रूम में रखी किताबों को छांटकर अपने विद्यालय पर ले जा रहे हैं। यह अलग बात है कि कागजों में बीआरसी द्वारा प्रत्येक विद्यालय पर किताबें पहुंचाया जाना दर्शाया जा रहा है। इतना ही नहीं अभी कक्षा एक, दो और तीन की सारी विषयों की किताबें नहीं आई है। यही नहीं कक्षा 07 की हिंदी, भूगोल और कक्षा 08 की गणित, विज्ञान, संस्कृत और भूगोल विषय की किताबें नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।