Grand Durga Idol Immersion Procession in Barakatha with Enthusiastic Devotees शिलाडीह में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में लोग उमड़े, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGrand Durga Idol Immersion Procession in Barakatha with Enthusiastic Devotees

शिलाडीह में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में लोग उमड़े

गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाड़ीह में सोमवार शाम को माता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस रातभर चला। मंगलवार सुबह में शिवमंद

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 9 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
शिलाडीह में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में लोग उमड़े

बरकट्ठा, प्रतिनिधि। गोरहर थाना क्षेत्र के शिलाड़ीह में सोमवार शाम को माता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस रातभर चला। मंगलवार सुबह में शिवमंदिर समीप तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया गया। जुलूस में लगनवां, बेलकप्पी, डोंडहारा, शिलाड़ीह, बंडासिंगा, बरकट्ठा समेत अन्य जगहों के श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान पुलिस प्रशासन जुलूस में मुस्तैद रही। वहीं राम भक्तों के द्वारा जय श्रीराम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हुआ। वहीं विहिप ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय मुखिया को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। जुलूस निकालने से पूर्व महावीर मंदिर से देवी काली मंडप से होते हुए काली मंडा के प्रांगण में पहुंची जहां भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसमा डुंगडुंग, सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, बरकट्ठा थानाप्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, एएसआई निरंजन कुमार, सीडीपीओ नीलु रानी, रोजगार सेवक शशिकांत प्रसाद, जनसेवक रविरंजन, मुकेश शर्मा और राजेंद्र कुमार, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीम अंसारी, राजकुमार गिरी, मुखिया निजाम अंसारी, रियासत अंसारी, माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, पूजा समिति के अध्यक्ष शिवलाल यादव, सचिव सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष रामबच्चन पांडेय, विहिप प्रखंड समर सत्ता प्रमुख मुकेश पांडेय, चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह, शेखर सिंह, श्याम सिंह, वार्ड सदस्य प्रदीप पांडेय, संदीप साव,केशव लाल पंडित, रामेश्वर राम, बाबूलाल पांडे, राजा मंडल, देवलाल पंडित, राजन चौधरी, रंजीत पासवान, रघु पंडित, करू पंडित, छत्रु पंडित, मोतीलाल पंडित, संतोष पंडित, चितामन पंडित के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।