भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2625वां जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। सभी जैन मंदिरों में अभिषेक, पूजन और रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। मुनि श्री 108...

मुजफ्फरनगर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2625वां जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती) का पर्व गुरुवार 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर के साथ नगर के सभी जैन मंदिरों में श्री जी का नित्य अभिषेक, पूजन, प्रक्षाल किया जाएगा। इसके साथ ही दोपहर में शहर के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अबूपुरा में मुनि श्री 108 निश्चिंत सागर महाराज के पावन सानिध्य में पारंपरिक भव्य वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी। कृष्णापुरी स्थित भगवान महावीर दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन नगर में भी भगवान महावीर विधान का विशेष आयोजन किया जाएगा। शहर के महावीर चौक पर भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन किए जाएंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।