Tragic Road Accident Claims Life of 23-Year-Old Sonu Kumar in Shivhar दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Road Accident Claims Life of 23-Year-Old Sonu Kumar in Shivhar

दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय सोनू कुमार की मौत हो गई। वह अपने दादा की मिठाई दुकान से लौटते समय टेंपो से टकरा गया और गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

शिवहर। जिले के छतौनी-बेलसंड पथ में तरियानी प्रखंड के युगल किशोर जय मंगल इंटर कॉलेज के समीप मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान तरियानी थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी भूषण महतो के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू तरियानी चौक स्थित अपने दादा नंदू महतो के मिठाई दुकान से अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में इंटर कॉलेज के समीप पहले से सड़क पर खड़े टेंपो में सोनू का बाईक पीछे से टकरा गया। जिससे सोनू बाइक सहित नीचे गड्ढे में चला गया। जिसमें बुरी तरह जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए।

स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से सोनू को गड्ढे से निकाल कर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक सोनू अपने पिता भूषण महतो का इकलौता पुत्र था। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मां किरण देवी तथा बहन अनिशा कुमारी एवं ईशा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है। तरियानी के थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।