ओएमएसपी और आईएफएफ का परीक्षा फार्म की तिथि और कार्यक्रम जारी
भागलपुर, टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) और इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) के सेमेस्टर-1 परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की है। विद्यार्थी 15 से...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2024-27) और इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2024-27) के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। इसके साथ दोनों कोर्सों का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया है। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को निकाली है।
अधिसूचना के मुताबिक विद्यार्थी 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच बिना विलंब शुल्क के और 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। दोनों परीक्षाओं का केंद्र पीजी पर्सियन विभाग को बनाया गया है। वहां के हेड केंद्राधीक्षक होंगे। सभी परीक्षाएं 11.00 बजे से 2.00 बजे तक होंगी।
परीक्षा कार्यक्रम
ओएमएसपी सेमेस्टर-1
तिथि : विषय : पेपर
28 अप्रैल : कंप्यूटर राइटिंग : 1.1
30 अप्रैल : शार्ट हैंड : 1.2
दो मई : ऑफिस मैनेजमेंट एंड मैथड्स : 1.3
पांच मई : कम्यूनिकेशन एंड बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस : 1.4
आईएफएफ सेमेस्टर-
तिथि : विषय : पेपर
28 अप्रैल : मोरफोलॉजी एंड टेक्सोनॉमी : 101
30 अप्रैल : एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी ऑफ फिश : 102
दो मई : फिश इकोलॉजी एंड एडेप्शन : 103
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।