दो वर्षों से रिक्त वार्ड 10 में होगा उपचुनाव
नगर निगम मतदाता सूची के प्रारूप का किया गया प्रकाशन 11 से 24 अप्रैल

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र की वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव होगा। यहां पार्षद जीवन कुमार के इस्तीफा देने और रोहतास में शारीरिक शिक्षक की नौकरी मिलने के कारण पद रिक्त रह गया था। यहां उपचुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पत्र जारी किया है। वार्ड के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सभी दावा प्रपत्र-2 में तथा नाम के विरुद्ध सभी आपत्तियां प्रपत्र-3 में 11 से 24 अप्रैल 2025 तक दायर की जा सकेंगी। निबंधन पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने दावा एवं आपत्तियों के निराकरण के लिए जगदीशपुर के सीओ नागेंद्र कुमार को रिवाइजिंग अथॉरिटी बनाया है। तमाम दावा-आपत्तियां उनके समक्ष रखी जाएंगी। दावा-आपत्ति डाक द्वारा 24 अप्रैल तक भी लिए जा सकेंगे। दोनों पदाधिकारी का कार्यालय उपचुनाव को लेकर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।