Suspicious Death of 18-Year-Old Youth in Observation Home Sparks Investigation पर्यवेक्षण गृह में कैदी की मौत शरीर पर चोट के निशान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSuspicious Death of 18-Year-Old Youth in Observation Home Sparks Investigation

पर्यवेक्षण गृह में कैदी की मौत शरीर पर चोट के निशान

लहेरियासराय के पर्यवेक्षण गृह में 18 वर्षीय अमरजीत कुमार की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पेट में दर्द के बाद उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस जांच में मृतक के शरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 12 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
पर्यवेक्षण गृह में कैदी की मौत शरीर पर चोट के निशान

लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर स्थित पर्यवेक्षण गृह में एक युवक की संदग्धि स्थिति में मौत हो गई। वह समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार था। घटना के संबंध में पर्यवेक्षण गृह के कर्मी रामबली कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे अमरजीत के पेट में दर्द हुआ था। इस कारण उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहां चिकत्सिकों ने उसका इलाज किया। इलाज के बाद उसे वापस पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया। फिर से शुक्रवार की दोपहर उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसे देखते हुए उसे दोबारा इलाज के लिए डीएमएच ले जाया जा रहा था कि डीएमसीएच पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जैसे ही इस बात की सूचना लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को मिली, वे तुरंत डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचे और छानबीन में जुट गए। उन्होंने शव को बारीकी से देखा। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन डीएमसीएच नहीं पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार मृतक के चेहरे व शरीर पर कुछ जगहों पर चोट के निशान थे। लहेरियासरायरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस स्थिति में युवक की मौत हुई। उधर, सूत्रों का कहना है कि अमरजीत ने गुरुवार की रात पर्यवेक्षण गृह से भागने का प्रयास किया था, पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया था। कहा जा रहा है कि सुरक्षाकमर्यिों ने उसके साथ मारपीट की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।