कोचाधामन पुलिस ने कार सहित 327 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार
पेज चार का लीड कोचाधामन पुलिस ने कार सहित लीटर शराब जब्त, तस्करकोचाधामन पुलिस ने कार सहित लीटर शराब जब्त, तस्करकोचाधामन पुलिस ने कार सहित लीटर शराब जब

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के चारघरिया चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक मारुति सुजूकी कार से 322 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। वहीं कार पर सवार तरस्कर भागने में सफल रहा। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब व अन्य मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार की सुबह कोचाधामन थाना को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप मारुति सुजूकी कार से पश्चिम बंगाल से अररिया की ओर जा रही है। मिली सूचना के अधार पर कोचाधामन पुलिस चारघरिया चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी। बहादुरगंज की तरफ से आ रही एक कार को जब पुलिस ने रोकने और गाड़ी की जांच करने की कोशिश की तो कार सवार ने चेकपोस्ट से लगभग 100 मीटर आगे बलिया गांव के पास गाड़ी सड़क पर लगाने लगा। जब पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो कार सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे, डिक्की व अन्य जगहों से विभिन्न ब्रांड के 322.70 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए कार को जब्त लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त कार व बरामद किए गए शराब के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। कोचाधामन पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह, हवलदार शत्रुघ्न सिंह, सिपाही पिन्टू कुमार, सुमित कुमार टीम में शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।