मारपीट कर छीना नकदी व जेवरात, दिया आवेदन
बेलदौर में एक महिला ने पुलिस में आवेदन दिया है कि उसके पड़ोसी इंदु कुमार और पिंटू कुमार सहित अन्य ने उसकी 9 वर्षीय बेटी लक्ष्मी को घायल कर दिया। आरोप है कि उन्होंने उसके घर पर हमला कर गहने और नगद 11...

बेलदौर । एक संवाददाता डुमरी पंचायत के पनशलवा गांव निवासी बमभोली सिंह के पत्नी सोनम भारती ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पड़ोस के ही इंदु कुमार, पिंटू कुमार सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर नौ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी को घायल कर जेवरात एवं नगदी छीन लेने की शिकायत की है। घटना गुरूवार की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजदों ने उसके जमीन पर जबरन गुमटी रख दिया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को आवेदन देकर की। आवेदन के आलोक में पुलिस गुरुवार को मामले की जांच के लिए पहुंची। पुलिस को जांच कर वापस लौटते ही नामजद संयुक्त रूप से उसके घर पर हमला कर गला एवं कान में पहने सोने का आभूषण के साथ घर में रखे ग्यारह हजार रुपये लूट लिया। इसके साथ ही उसके चाहरदीवारी को तोड़ दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।