Baghmara Mauja Excluded from Online Jamabandi Local Residents Facing Issues बाघमारा मौजा अब तक ऑनलाइन जमाबंदी में दर्ज नहीं, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBaghmara Mauja Excluded from Online Jamabandi Local Residents Facing Issues

बाघमारा मौजा अब तक ऑनलाइन जमाबंदी में दर्ज नहीं

-नागरिकों ने उठाई आवाज, सौंपा आवेदन पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाघमारा मौजा को अब तक ऑनलाइन जमाबंदी म

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 12 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
बाघमारा मौजा अब तक ऑनलाइन जमाबंदी में दर्ज नहीं

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाघमारा मौजा को अब तक ऑनलाइन जमाबंदी में शामिल नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मौजा पूर्णिया पूर्व अंचल के राजस्व मौजा के अंतर्गत आता है, लेकिन तकनीकी या प्रशासनिक कारणों से इसे अब तक ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज नहीं किया गया है। बाघमारा मौजा की ऑनलाइन जमाबंदी में अनुपस्थिति न केवल तकनीकी समस्या है, बल्कि यह आम नागरिकों के अधिकारों और सुविधाओं से जुड़ा गंभीर मामला है।

बाघमारा राजस्व मौजा से संबधित खैरूगंज आनंद बिहार कॉलनी वार्ड नंबर 31 निवासी जयमाला देवी ने डीसीएलआर पूर्णिया सदर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि शहरी क्षेत्र में आने के बावजूद बाघमारा को ऑनलाइन जमाबंदी में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उन्हें अपने जमीन के म्यूटेशन कराने के साथ सरकारी लाभ, संपत्ति रजिस्ट्रेशन और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं में दिक्कतें आ रही हैं।

प्रभावित मोहल्लों के लोगों ने जिलाधिकारी से भी मांग की है कि बाघमारा मौजा को शीघ्र ऑनलाइन जमाबंदी में लगान के साथ अंकित किया जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते यह कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले समय में समस्याएं और अधिक बढ़ सकती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है जहां एक ओर पूर्णिया शहर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, वहीं बाघमारा जैसे इलाके ऑनलाइन प्रक्रिया से बाहर रहकर पिछड़ते जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।