बेमौसम बरसात से हुई फसल क्षति के लिए उचित मुआवजे की मांग
महिषी में बेमौसम बारिश और बज्रपात ने किसानों के लिए गंभीर समस्याएँ पैदा की हैं। रवि फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के महासचिव शिवेन्द्र कुमार ने प्रशासन से किसानों के नुकसान का...

महिषी एक संवाददाता । जिले में हो रही बेमौसम बारिश और बज्रपात ने किसानों के लिए गंभीर समस्याएँ पैदा कर दी हैं। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जिले में फसलें, विशेषकर रवि फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। कृषि गतिविधियों पर इस अचानक आए संकट का गहरा असर पड़ रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बिहार प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू ने इस स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त किया है। उन्होंने सहरसा जिला प्रशासन से किसानों के नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले के कई किसान इस बज्रपात और असामयिक बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। प्रशासन को उनके मदद के लिए कदम उठाना चाहिए। उन्होंने किसानों के नुकसान का सर्वेक्षण जल्दी से जल्दी कराने तथा उचित मुआवजा की मांग प्रशासन से किया है ताकि किसान को इस कठिन समय में थोड़ी राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।