हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी
Ghazipur News - सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी वृद्ध की पिटाई से

सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी वृद्ध की पिटाई से हुई मौत के मामले में नामजद तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गैर इरादतन हत्या के केस में तीन नामजद किए गए थे। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्राम पंचायत मिर्जापुर के कंचनपुर मौजा निवासी शंकर यादव शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे घर से पूरब तरफ स्थित खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। पट्टीदारी के युवक सन्नी से किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इसके बाद युवक ने भाई सौरभ और मां सुनीता के साथ शंकर यादव खेत पर पहुंचकर उनके ऊपर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया था। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय जान चली गई थी। मृतक के पुत्र संजय यादव की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष तारावती यादव ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।