मासूम से गांव के ही किशोर ने किया दुष्कर्म
Ghazipur News - सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची के

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मां के लिखित तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है।
पीड़िता की मां अपने पति के साथ गाजीपुर में मंगलवार को इलाज कराने गई थी। जहां से शाम को लौटी तो बच्ची गुमसुम अवस्था में रो रही थी। परिजनों के पूछने पर बताई कि गांव के ही एक किशोर ने उसको गांव से बाहर ले जाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद उसके परिजन आरोपित के घर शिकायत करने पहुंचे तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए। जिसके बाद पीड़िता की मां थाने में पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। कसिमाबाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गाजीपुर भेजा गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।