पोप फ्रांसिस के निधन पर कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
Ghazipur News - ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में वेटिकन सिटी में निधन हो गया। हार्टमनपुर स्थित ईसाई मिशन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पादरी फादर प्रकाश तिग्गा ने कहा कि पोप को करुणा और आध्यात्मिक...

पतार। ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के 88 वर्ष की अवस्था में वेटिकन सिटी में मौत होने पर क्षेत्र के हार्टमनपुर स्थित ईसाई मिशन में कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान चर्च के पादरी फादर प्रकाश तिग्गा ने कहा कि पोप फ्रांसिस को हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा। छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की। जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई। इस मौके पर फादर पी विक्टर सहित मिशन के महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।
आज बंद रहेंगे मिशनरी स्कूल
ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक में जिले के मिशनरी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। वहीं लूर्द्स माता चर्च के साथ ही हार्टमनपुर स्थित चर्च में शोक सभा की जाएगी। इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।