Sports Competition Held at Northeast Railway Training Institute Ghazipur रेस में अविनाश और शतरंज में विवेक ने मारी बाजी, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSports Competition Held at Northeast Railway Training Institute Ghazipur

रेस में अविनाश और शतरंज में विवेक ने मारी बाजी

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में सात से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 21 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
रेस में अविनाश और शतरंज में विवेक ने मारी बाजी

गाजीपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में सात से 21 अप्रैल तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैडमिंटन एकल पुरुष, बैडमिंटन डबल पुरुष, बैडमिंटन एकल स्टाफ, कैरम, शतरंज और 100 मीटर दौड़ हुई। 88 प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः अविनाश कुमार, रविकांत और आदर्श कुमार को मिला। शतरंज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः विवेक सिंह, अनिमेष सिंह , नितिन कुमार ने प्राप्त किया। कैरम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः अमित दुबे, राजेश त्रिपाठी एवं बबलू तिवारी को मिला। बैडमिंटन (एकल) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः संजीत कुमार, अमित दुबे और राजू कुमार ने पाया। बैडमिंटन (एकल स्टाफ) में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रोशन कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार ने प्राप्त किया। बैडमिंटन (डबल) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः अमित दुबे और संजीत कुमार, संजय कुमार और छविराम, बबलू कुमार और पवन ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य एसके राय द्वारा खेल कूद प्रतियोगियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। रेल प्रशिक्षण संस्थान,गाजीपुर के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता एवं खेल सचिव पूर्णेंदु कुमार के नेतृत्त्व में खेल प्रतियोगिता में पांच तरह के खेलों का आयोजन किया गया । खेल प्रतियोगिता में प्रशिक्षणार्थियों ने खूब रूची दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।