तरन्नुम खान को नेट-पीएचडी में मिली सफलता
Ghazipur News - दिलदारनगर की तरन्नुम खान, जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा हैं, ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-2024 में 93.49 परसेंटाइल हासिल किया है। उन्होंने क्रिसेंट स्कूल में सम्मान समारोह में...

दिलदारनगर। नगर के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर निवासी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मेधावी छात्रा तरन्नुम खान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और पीएचडी प्रवेश परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। तरन्नुम खान ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-2024 में 93.49 परसेंटाइल हासिल किया है। इस अवसर पर दिलदारनगर में स्थित क्रिसेंट स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। पेशे से प्राइवेट ड्राइवर फिरोज खान की बेटी तरन्नुम ने क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल दिलदारनगर में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हासिल किया। इसके बाद बीए, बीएड और एमपीडी की डिग्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में पूरी की है। मालूम हो कि तरन्नुम खान भांवरकोल ब्लॉक के महेंद गांव की मूल निवासी हैं और दिलदारनगर बाजार में अपनी नानी के घर में रहती हैं। तरन्नुम की इस उल्लेखनीय सफलता पर शशांक पांडे, जुनैद खान, जावेद खान, मंसूर खान, मसीहुल हक खान आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।