Tragic Accident Biker Dies After Collision with Nilgai in Shadiyabad नीलगाय से टकराकर गड्ढे में गिरा बाइक सवार, मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsTragic Accident Biker Dies After Collision with Nilgai in Shadiyabad

नीलगाय से टकराकर गड्ढे में गिरा बाइक सवार, मौत

Ghazipur News - मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव के पास शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 26 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
नीलगाय से टकराकर गड्ढे में गिरा बाइक सवार, मौत

मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव के पास शनिवार की दोपहर एक बजे नीलगाय से टकराकर बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसे में हरदासपुर काशी गांव निवासी 44 वर्षीय अनिल पाल पुत्र स्व.खरपत्तू पाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।

मोटरसाइकिल सवार अनिल पाल अपनी बेटी के घर नन्दगंज में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। वहां से शादी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अगले दिन शनिवार को अपने घर हरदासपुर काशी लौट रहे थे। घर से मात्र एक किलोमीटर पहले सरायगोकुल गांव के पास सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी के कारण अर्धनिर्मित सड़क पर धूल का गुब्बार उड़ा। इस कारण वह सड़क पार कर रही नीलगाय को देख नहीं सके और टकरा गए। बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की हेलमेट में गर्दन फंस गई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की तीन बेटियां 25 वर्षीय आरती, 23 वर्षीय पूजा, 20 वर्षीय अंशु और एक बेटा 18 वर्षीय अतुल है। दो बेटियों आरती व पूजा की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी अंशु रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। वहीं माता सबिता, पत्नी सुरसती का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।