यादव महासभा ने डॉ. अनुपम यादव को किया सम्मानित
Ghazipur News - फोटो-08उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकसित भारत बनाना है तो मोदी जी की सरकार चाहती है देश का समय और धन ना बर्बाद हो तो हमें वन नेशन वन इलेक्शन लाना है

नन्दगंज। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के नेतृत्व में यादव महासभा के पदाधिकारियों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले ग्रामसभा खुटवा के डॉ. अनुपम यादव को बधाई और शुभकामनाएं दीं। डॉ. अनुपम यादव ने सिविल सेवा परीक्षा में 237वां रैंक हासिल किया है। महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा डॉ. अनुपम यादव को उनकी इस बड़ी उपलब्धि से सभी समाज के युवाओं को प्रेरणा मिली है और एक साधरण परिवार का बच्चा में भी अगर लग्न हो तो सफलता पा सकता है। इस अवसर पर जिला सरक्षक राम नगीना यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय करैला, ब्लॉक सचिव वीरेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष सिंघासन यादव, कार्यालय प्रभारी पुस्सू यादव, संपर्क प्रमुख बालिस्टर यादव और समाजसेवी राजिंदर यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।