Citizen Engagement Program in Dhanepur Addresses Local Issues with DM Neha Sharma डीएम ने दिए मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCitizen Engagement Program in Dhanepur Addresses Local Issues with DM Neha Sharma

डीएम ने दिए मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश

Gonda News - धानेपुर में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम नेहा शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 12 Feb 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने दिए मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश

धानेपुर, संवाददाता। नगर पंचायत धानेपुर का नागरिक संगम कार्यक्रम बुधवार को मुजेहना ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएम ने लोगों से संवाद कर समस्याएं जानी और उनके निराकरण का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। कार्यक्रम में जिले के अधिकांश विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं का समाधान और समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रशासन आपके ही घर के समीप पहुंच रहा है। कहा कि सभी जगह प्रधानमन्त्री आवास के लिए अधिक आवेदन आ रहे हैं जिसका सर्वे कराया जा रहा है। अधिकतम पात्रों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। कोशिश होगा हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। साथ ही जिन्होंने अपात्र होने के बावजूद भी लाभ ले लिया उन पर कार्रवाई भी होगी। बनकटी सूर्यबली सिंह संतराम ने अपने लड़के मृत्यु प्रमाण पत्र पाने की समस्या रखी जबकि बेलहरी के संकटा प्रसाद पाण्डेय ने परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने, समाचार पत्र वितरण मणिकांत कौशल ने आवास न होने अपनी समस्या रखी थी। राजेन्द्र द्विवेदी ने निजी विद्यालय की ढही बाउंड्री वॉल में कुछ लोगों के बेवजह हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए समस्या के निदान की मांग की है। इसके अलावा भी तमाम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है जिस पर डीएम ने निस्तारण का भरोसा दिलाया है। डीएम ने दिए मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि धानेपुर को आदर्श नगर पंचायत का पूरा स्वरूप आपके सामने होगा। उन्होंने कहा कि आप लोग भी साफ सफाई में पूरा सहयोग करें। डीएम ने नगर पंचायत के राम-जानकी वार्ड का निरीक्षण कर जायजा लिया और साफ-सफाई बनाये रखने में सहयोग करने का मोहल्ले के लोगों से अपील की है। साथ ही बेवजह कचरा फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाये जाने के लिए ईओ को निर्देशित किया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी,डीएसओ, दिव्यांग जन अधिकारी ने अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष उमा देवी वर्मा, प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा व रक्षा राम वर्मा, विनोद सिंह, मुनीन्द्र शर्मा, आरआई अशोक कुमार शुक्ला, हितेश तिवारी सहित तमाम लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।