Jhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak To Adopt Anirudh s Daughter 4 Year Leap to change storyline star plus serial Jhanak Spoiler: मुसीबत में फिर फंसेगी झनक, अनिरुद्ध की बेटी को ले जाएगी अपने साथ, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Jhanak To Adopt Anirudh s Daughter 4 Year Leap to change storyline star plus serial

Jhanak Spoiler: मुसीबत में फिर फंसेगी झनक, अनिरुद्ध की बेटी को ले जाएगी अपने साथ

स्टार प्लस के सीरियल में चार साल के लीप का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लीप के बाद झनक की पहचान पूरी तरह बदलने वाली है। अर्शी को भी सिद्धार्थ की असलियत का पता चल गया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: मुसीबत में फिर फंसेगी झनक, अनिरुद्ध की बेटी को ले जाएगी अपने साथ

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और उसके पूरे परिवार को पता चल चुका है कि वो घर छोड़कर जा चुकी है। अनिरुद्ध, ललॉन, अर्शी के पिता, छोटॉन और अनिरुद्ध के बड़े पापा झनक को ढूंढने जाते हैं। वो लोग झनक ढूंढ नहीं पाएंगे और हताश होकर घर आते हैं। झनक जब उन्हें नहीं मिलती है तो अनिरुद्ध कहता है कि अब वो कभी नहीं मिलेगी। इधर झनक को बस स्टॉप पर अनिरुद्ध की बेटी मिल गई है।

अनिरुद्ध की बच्ची को अपने पास रखेगी झनक

झनक उस औरत को डरा-धमका कर और उसे समझाकर उससे अनिरुद्ध की बच्ची ले लेती है। इसके बाद झनक अनिरुद्ध की बच्ची को लेकर बस में चढ़ जाएगी। प्रोमो में देखने से पता चलता है कि झनक अनिरुद्ध की बेटी को अपने साथ ही लेकर जाएगी। वहीं, सीरियल में एक नई एंट्री होगी। 

झनक के सामने है नई मुसीबत

झनक अनिरुद्ध की बच्ची को पालेगी। वो भोजपुरी भाषा बोलने लगेगी। बस में एक बार फिर झनक को कुछ गुंडे पहचान लेंगे। वो आपस में बात करेंगे कि ये वही लड़की है जिसे बृजभूषण ने पकड़ने के लिए कहा था। झनक उन लोगों को पहचान लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि झनक इस मुसीबत से खुदको कैसे बचाएगी? 

इधर अर्शी को भी सिद्धार्थ की असलियत का पता चल गया है। वो सिद्धार्थ को मिलेगी, लेकिन सिद्धार्थ उससे बहुत बुरी तरह से बर्ताव करेगा। जैसे ही अर्शी को सिद्धार्थ की सच्चाई पता चलेगी वो हैरान रह जाएगी। वो बुरी तरह टूट जाएगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।