When Sanjeev Kapoor Met Amitabh Bachchan and Tell this Problem to Big B जब अमिताभ संग शूटिंग कर रहे थे संजीव कपूर, बिग बी से कहा- बस एक ही प्रॉब्लम है सर...., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Sanjeev Kapoor Met Amitabh Bachchan and Tell this Problem to Big B

जब अमिताभ संग शूटिंग कर रहे थे संजीव कपूर, बिग बी से कहा- बस एक ही प्रॉब्लम है सर....

संजीव कपूर ने बताया कि उन्हें उनके फैंस कुकिंग की दुनिया का अमिताभ बच्चन कहते हैं। ऐसे में जब वह पहली बार अमिताभ बच्चन से मिले तो उन्होंने खुलकर यह तकलीफ सामने रखने का फैसला किया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
जब अमिताभ संग शूटिंग कर रहे थे संजीव कपूर, बिग बी से कहा- बस एक ही प्रॉब्लम है सर....

सेलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर ने हाल ही में अमिताभ बच्चन से मुलाकात के कुछ यादगार किस्से साझा किए। जब संजीव कपूर से पूछा गया कि क्या कभी एयरपोर्ट पर उन्हें लोगों ने कोई और सेलेब्रिटी समझने की भूल की है? तो जवाब में उन्होंने कहा, "ऐसा तो कई बार हुआ है। लोग मेरे नाम को लेकर कनफ्यूज होते हैं, क्योंकि उन्हें मेरा चेहरा तो पता है, वो पहचान जाते हैं, लेकिन वो यह नहीं बता पाते हैं कि मैं कौन हूं। जब कोई पूछता है कि सर आपका नाम क्या है? तो मेरा जवाब होता है- मैं अमिताभ बच्चन हूं।"

जब अमिताभ से मिले थे संजीव कपूर

संजीव कपूर ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी। सेलेब्रिटी शेफ ने कहा, "हम साथ में एक विज्ञापन शूट कर रहे थे। मैंने उन्हें बताया कि मैं एयरपोर्ट पर ऐसा करता हूं। क्योंकि शूटिंग करते हुए आधा दिन बीत चुका था, तो ऐसे में हम एक दूसरे को लेकर काफी सहज हो गए थे। मजेदार बात यह है कि वो चीजों पर उसी तरह रिएक्ट कर रहे थे जैसे शायद मैं करता। मुझे लगा या तो वो मेरी तरह सोचते हैं, या मैं उनकी तरह सोचता हूं।"

कुकिंग की दुनिया का अमिताभ बच्चन

संजीव कपूर ने कहा कि वह और बिग बी काफी हद तक एक जैसे हैं। बातों-बातों में संजीव कपूर ने बताया कि उनके फैंस उन्हें कुकिंग की दुनिया का अमिताभ बच्चन कहते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ मुलाकात के अपने किस्से सुनाते हुए संजीव कपूर ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि एक प्रॉब्लम है। जब भी फैंस मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं कि आप खाने की दुनिया के अमिताभ बच्चन हो। यह लगभग हर रोज मेरे साथ होता है। मैंने कहा कि मैं उनसे ये कहता हूं जो मैं आपको बताने जा रहा हूं।'

संजीव कपूर ने बताई अमिताभ को प्रॉब्लम

संजीव कपूर ने तब अमिताभ बच्चन को बताया कि वो अपने फैंस से क्या कहते हैं। उन्होंने कहा, 'ये मजा नहीं है कि मैं खाने की दुनिया का अमिताभ बच्चन हूं, मजा उस दिन आएगा जब वो आपको कहेंगे कि आप एक्टिंग की दुनिया के संजीव कपूर हैं।' संजीव कपूर ने कहा कि उन्होंने तब अमिताभ बच्चन से कहा कि अगर उनके साथ कभी ऐसा कुछ होता है तो वह उन्हें जरूर बताएं। हालांकि अभी तक उनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही है। संजीव कपूर ने अमिताभ बच्चन की शालीनता के बारे में बात करते हुए कहा- मैं बता नहीं सकता कि वो कितने शालीन हैं। संजीव ने बताया कि जब वो अमिताभ के पैर छूने जा रहे थे तभी उन्होंने उनका हाथ थाम लिया और कहा- आपसे मिलना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है सर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।