Anupama Spoiler Alert in Hindi Anu and Raahi Face Off Daughter Gives Warning Anupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निंग, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu and Raahi Face Off Daughter Gives Warning

Anupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निंग

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा और राही के बीच फिर एक बार दूरियां बढ़ने जा रही हैं। राघव की मदद करना और कोठारी परिवार का सच सामने लाना क्या अनुपमा को पड़ जाएगा भारी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निंग

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा ने अपनी बेटी राही की परवाह नहीं करते हुए कोठारी परिवार के खिलाफ जाने और राघव का साथ देने का फैसला किया है। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राघव के सामान से पंखुड़ी की तस्वीर निकालेगी और उसे यशदीप की भेजी तस्वीर से मिलाकर देखेगी। अनुपमा समझ जाएगी कि पंखुड़ी जिंदा है और राघव सच बोल रहा था। वह जाकर राघव को सब सच बता देगी और उसके बाद राघव उससे मदद मांगेगा।

पराग-वसुंधरा से अनुपमा की टक्कर

पहले तो अनुपमा चुप हो जाएगी लेकिन फिर राघव कहेगा कि जो परिवार अपने दामाद के साथ इतना गलत कर सकता है, सोचिए वो अपनी बहू के साथ क्या कर सकता है? अनुपमा इसके बाद कोठारी मेंशन पहुंचकर पंखुड़ी वाला सच सबके सामने खोलने का फैसला करेगी। पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी पहले तो बचाव करेंगे लेकिन फिर वह खुलकर बात करने लगेंगे और कहेंगे। वसुंधरा कोठारी होशियार बनने की कोशिश करेंगी और कहेंगी- कोई हमारी बेटी के साथ मारपीट करेगा और उसे आत्महत्या करने पर मजबूर करेगा तो हम क्या देखते रहेंगे।

फिर आमने-सामने होंगी मां और बेटी

अनुपमा भी पीछे नहीं हटेगी और कहेगी कि पंखुड़ी जिंदा है और अमेरिका में आराम से रह रही है। फिर पराग कोठारी बचाव के लिए आगे आएगा और कहेगा कि अब आप एक क्रिमिनल की बात सुनेंगी? तब अनुपमा कहेंगी कि जब पंखुड़ी जिंदा है तो राघव की क्रिमिनल कैसे हुए? इस पर राही का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह कहेगी कि राघव, राघव राघव... आपको उस इंसान के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है। राही अपनी मां को चेतावनी देगी कि अगर उसने उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह बर्दाश्त नहीं करेगी। अब देखना यह होगा कि मां-बेटी जब आमने सामने होंगी तो कहानी कैसे आगे बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।