बीयर की तरह सिप-सिप करके पीते थे अपना पेशाब, परेश रावल ने यूं ठीक की अपनी घुटने की चोट
परेश रावल जब फिल्म 'घातक' की शूटिंग कर रहे थे तब उनके घुटने में गंभीर चोट लगी थी। लेकिन अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने उन्हें ऐसा इलाज बताया जिससे वह आधे से एक महीने के भीतर पूरी तरह ठीक हो गए थे।

फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट लगना बहुत सामान्य बात होती है। एक्टर परेश रावल को भी एक बार ऐसी ही चोट फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान लगी थी। परेश रावल को फिश मार्केट वाले सीन की शूटिंग में राकेश पांडे घसीटते हुए लेकर जाने वाले थे और इस सीन के लिए उन्हें फिसलने वाली चप्पलें दी गई थीं। इस शूट के दौरान उन्हें घुटने में काफी चोट आ गई थी। लेकिन फिर जब वह हॉस्पिटल में एडमिट थे तब उन्हें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने एक ऐसी सलाह दी, जो अजीब थी, लेकिन इसको मानकर वह बहुत कम वक्त में ठीक हो गए थे।
हॉस्पिटल में मिलने आए वीरू देवगन
परेश रावल ने 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया, "वीरू देवगन साहब आए थे। मैं नानावटी (हॉस्पिटल) में था। वो किसी को मिलने आए हुए थे। उन्हें पता चला कि मैं यहां पर हूं तो पहुंच गए। पूछा कि क्या हो गया तुझे? मैंने कहा मैं गिर गया था सर। उन्होंने पूछा- कैसा है? तो मैंने कहा अभी 3-4 दिन हुए हैं। तो उन्होंने कहा- मैं जो बोलूंगा वो करेगा? मैंने पूछा क्या तो वह बोले- करेगा? मैंने बोला हां मैं कर लूंगा सर, बोलिए। तब उन्होंने कहा- सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना अपना।"
देवगन ने दी थी पेशाब पीने की सलाह
परेश रावल ने कहा कि वह चौंक गए। तब वीरू देवगन ने उन्हें समझाया, "सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना अपना। सभी फाइटर लोग यही करते हैं। कोई तकलीफ नहीं होगी। कभी कुछ नहीं होगा। सबसे पहले यूरिन पीना। लेकिन अगली रात को दारू बंद, मटन वगैरह मत खा। तंबाखू वगैरह मत खा। जो खाता है नॉर्मल खाना लेकिन सबसे पहले सुबह उठकर यूरिन पीना। मैंने कहा ठीक है, मैं पियूंगा।"
एक्स-रे देखकर दंग रह गए थे डॉक्टर
परेश रावल ने बताया कि जब वो चले गए तो अगली सुबह उन्होंने खुद को इस काम के लिए तैयार किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद को इस तरह तैयार किया कि अगर मुझे यूरिन पीना ही है, तो मैं इसे एक झटके में उड़ेल नहीं लूंगा। मैं इसे बीयर की तरह सिप-सिप करके पियूंगा। क्योंकि अगर करना है तो पूरी तरीके से करना है। मैं आपको बताऊं कि मैंने 15 दिन यह मैंने किया लेकिन जब 15 दिन बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे निकाला तो बोले- यह सीमेन्टिंग कैसे हुआ?
आधे वक्त में हो गई थी चोट से रिकवरी
परेश रावल ने बताया कि वह एक सफेद लाइफ साफ तौर पर उस फ्रैक्चर पर देख सकते थे। परेश ने बताया कि वह जो अस्पताल से निकलकर दो-ढाई महीने में काम पर लौटने वाले थे, वो मुश्किल से आधा-एक महीने में शुरू हो गया था। यह एक जादू हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।