TV Actress Navina Bole Shocking Allegation Sajid Khan asked her to remove her clothes and sit in Lingerie 'उसने बोला कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो', साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस का दावा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV Actress Navina Bole Shocking Allegation Sajid Khan asked her to remove her clothes and sit in Lingerie

'उसने बोला कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो', साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस का दावा

टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान पर हैरान करने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो एक बार साजिद खान के घर गई थीं और साजिद खान ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
'उसने बोला कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो', साजिद खान को लेकर एक्ट्रेस का दावा

टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्टर साजिद खान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो साजिद खान से कभी भी नहीं मिलना चाहेंगी। उन्होंने दावा किया कि साजिद खान ने एक बार उन्हें उनके घर बुलाया था। जब वो उनके घर पहुंचीं तो साजिद खान ने उनसे कहा कि वो अपने कपड़े उतार कर सिर्फ लॉन्जरी में उनके सामने बैठें। उन्होंने कहा कि साजिद खान देखना चाहते थे कि मैं कितनी कम्फर्टेबल हूं।

साजिद खान को बताया घटिया

सुभोजित घोष से खास बातचीत में नवीन बोले ने कहा, "एक बहुत ही घटिया आदमी है जिससे मैं कभी नहीं मिलना चाहूंगी। वो आदमी है साजिद खान, ग्लैडरैग्स के बाद वो हम लोगों में से कई लोगों के पीछे पड़ गया और जब बात महिलाओं के अनादर की हो तो उसने हद कर दी थी।"

साजिद खान ने एक्ट्रेस से कही कपड़े उतारने की बात

नवीना ने बताया कि जब साजिद खान हे बेबी पर काम कर रहे थे तो उन्होंने उन्हें (नवीना) मिलने के लिए बुलाया था। नवीना ने कहा, "आपको पता है कि जब उसका फोन आया तो मैं बहुत उत्साहित थी और फिर उसने मुझे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठती, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेबल हो। ये मैं बता रही हूं 2004 या 2006 की बात जब मैंने ग्लैडरैग्स किया था।"

बार-बार एक्ट्रेस को किया कॉल

नवीना ने कहा कि साजिद खान के साथ ये मीटिंग उनके ऑफिस में नहीं थी, लेकिन उनके घर पर थी। उन्होंने कहा कि राहत की बात ये थी कि वो अपने साथ किसी को लेकर गई थीं जो उनके घर में नीचे उनका इंतजार कर रहा था। नवीना ने कहा, साजिद ने उनसे कहा था, “क्यों, स्टेज पर तुमने बिकिनी पहुंची थी, तो अब समस्या क्या है, उनकी भाषा में ये सब टिट्स और ऐस के बारे में है। आप शांत होकर यहां सहजता से बैठें। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या बोलूं तो मैंने कहा कि अगर आपको यही चाहिए तो मैं घर जाकर बिकिनी पहनकर आती हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर अपने कपड़े नहीं उतार सकती। मैं जैसे-तैसे करके उनके घर से निकली और उसने मुझे कम से कम 50 कॉल किए, पूछते हुए कि मैं आ क्यों नहीं रही हूं, कहां पहुंची हूं।” 

नवीना आगे बताती हैं कि एक साल बाद जब वो मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं तब साजिद खान का उनके पास फिर फोन आया था। साजिद खान ने उनसे पूछा था कि आप क्या करती हैं, आपको रोल के लिए मुझसे मिलना चाहिए तब मैंने सोचा कि ये आदमी बहुत सी लड़कियों पर लाइन मारता होगा कि इसे ये याद भी नहीं कि एक साल पहले इसने मुझे घर पर बुलाया था और मेरे पर बुरी तरह हिट किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।