पहलगाम हमले पर बोले शोएब मैं दोगुना ज्यादा शर्मिंदा हूं, कहा- 'उनके नाम मुस्लिम थे…'
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपना नया व्लॉग पोस्ट किया है। इस व्लॉग में शोएब ने पहलगाम हमले को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वो शर्मिंदा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को सख्त से सख्स सजा दी जानी चाहिए।

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ पहलगाम में हुए हमले से पहले अपनी कश्मीर ट्रिप से वापस आए थे। पहलगाम हमले के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके कहा था कि वो दोनों बिल्कुल सेफ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका नया व्लॉग जल्द ही आएगा। उनके नए व्लॉग वाली बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई थी। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। अब शोएब इब्राहिम ने नया व्लॉग पोस्ट किया है। उन्होंने इस व्लॉग में पहलगाम हमले को लेकर बात की। साथ ही, उन्होंने खुद की ट्रोलिंग को लेकर बात की है।
पहलगाम हमले पर क्या बोले शोएब इब्राहिम
पहलगाम हमले को लेकर बात करते हुए शोएब इब्राहिम ने कहा कि मैं 26 अप्रैल को ये शूट कर रहा हूं। पिछले तीन-चार दिनों से मैंने व्लॉग नहीं डाला था और क्यों नहीं डाला आप सब जानते हैं। इसके बाद शोएब ने कहा, “उस जगह पर हम लोग थे, वहां की खूबसूरती, वहां के लोग और वहां की चीजों को देखते हुए आए हैं। आपको पता है, दुनिया में कहीं भी, किसी भी कोने में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है ना तो सबसे ज्यादा सिर झुकता है इंसानियत का और उससे ज्यादा सिर झुकता है मुसलमान का, जैसे मेरा, मैं उनसे दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ-पूछकर मारा है, उनके नाम मुस्लिम थे मैं उनको मुस्लमान नहीं मानता, मैं उनको इंसान ही नहीं मानता।”
सरकार से आतंकियों को सजा देनी की मांग
शोएब इब्राहिम ने सरकार से उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल लोगों, चाहे वो इस देश के हों या दूसरे देश के, उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि उनकी रूह कांप जाए। शोएब ने कहा कि इन लोगों को जिंदा पकड़कर चौराहे पर लटकाया जाए, इनकी चमड़ियां निकाली जाएं। शोएब ने कहा कि कभी भी कोई भी मजहब गलत नहीं होता, इंसान गलत होता है।
पाकिस्तान चले जाओ वाले कमेंट का दिया जवाब
शोएब ने कहा कि कुछ दहशतगर्दों की वजह से पूरी कौम को टारगेट किया जा रहा है, बहुत से लोग मुझे कह रहे हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, क्यों चले जाएं पाकिस्तान। मेरे पुरखों, बाप दादाओं ने ये जमीन चुनी है। हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और दफन भी इसी जमीन पर होंगे।
ट्रोलिंग पर क्या बोले शोएब इब्राहिम
वहीं, स्टोरी पोस्ट करने की वजह से हुई ट्रोलिंग पर शोएब ने कहा कि वो 22 अप्रैल को फ्लाइट में श्रीनगर से दिल्ली आ रहे थे। उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। जैसे ही एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना फोन ऑन किया लोगों ने बहुत से मैसेज करके पूछा कि वो लोग ठीक हैं कि नहीं। उन्होंने कहा कि जब वो होटल पहुंचे तो उन्होंने न्यूज देखी। तब न्यूज में दो-तीन लोगों के घायल होने की खबर आ रही थी। उस वजह से उन्होंने स्टोरी पोस्ट की वो लोग ठीक हैं और नया व्लॉग जल्द आएगा। उन्होंने कहा कि उनका अपना व्लॉग प्रमोट करने का कोई इरादा नहीं था।
शोएब ने फिर कहा कि अगर मैंने व्लॉग डाला भी होता तब भी आप लोग मुझे बताइए कि सिर्फ मुझे और दीपिका को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है। बाकी व्लॉगर्स तो रोज अपना व्लॉग डाल रहे हैं। फिल्में प्रमोट हो रही हैं और आप लोग भी अपनी जिंदगी जी ही रहे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।