Ye Hai Mohabbatein Fame Shireen Mirza Pregnant with Husband Hasan Sartaj प्रेग्नेंट हैं 'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लिखा- अल्लाह ने हमारी सुन ली, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYe Hai Mohabbatein Fame Shireen Mirza Pregnant with Husband Hasan Sartaj

प्रेग्नेंट हैं 'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लिखा- अल्लाह ने हमारी सुन ली

टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने अपनी इंस्टा पोस्ट में प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में फैंस को बताया है कि एक नन्हा सा करिश्मा बस आने ही वाला है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट हैं 'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, लिखा- अल्लाह ने हमारी सुन ली

टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके अपने फैंस को यह खुशखबरी दी कि वह प्रेग्नेंट हैं। सीरियल में सिम्मी भल्ला का किरदार निभा चुकीं शिरीन की शादी हसन सरताज से हुई थी और वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पति हसन के साथ नजर आ रही हैं।

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट का क्यूट वीडियो

दोनों एक खूबसूरत लोकेशन पर वॉक करते जा रहे हैं। खेतों में लहलहाती गेहूं की पकी फसल के बीच शिरीन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वह और उनके पति हसन ब्लैक आउटफिट में हैं। वीडियो आगे बढ़ता है और शिरीन और हसन हवा में बच्चों के कपड़े लहराते हैं और उन पर हाथ फिराते हैं। क्लिप में उन्हें अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट और कुछ अन्य चीजें फ्लॉन्ट करते भी देखा जा सकता है।

शिरीन ने लिखी अपने दिल की बात

शिरीन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारी दुआओं की खामोशी को अल्लाह ने सुन लिया, और बिलकुल मुकम्मल वक्त पर उसने हमें इस करिश्मे से नवाजा। एक नन्हीं सी रूह, जो आधी मेरी और आधी उसकी रूह से मिलकर बनी है। अब हम मिलकर तुम्हारी परवरिश करेंगे। उस ढेर सारे प्यार के साथ जो हमारे दिलों में तुम्हारे लिए है। हमारा ये नन्हा सा करिश्मा बस आने ही वाला है, ढेर सारी दुआएं कर रहे हैं, जैसे-जैसे हम जिंदगी का यह नया पन्ना उलट रहे हैं जिसमें हम माता पिता हैं।"

कब हुई थी शिरीन-हसन की शादी?

कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने शिरीन और हसन को माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शिरीन और हसन की शादी साल 2021 में हुई थी जब उन्होंने एक पारंपरिक आयोजन में निकाह कर लिया था। दोनों की शादी जयपुर में हुई थी और अब जब वो अपनी जिंदगी में एक नया पन्ना उलट रहे हैं तो ऐसे में उनके फैंस की खुशियां सातवें आसमान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।