YRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan Angry on Abhira for Mistake Krish to Insult Abhir YRKKH Spoiler Alert: अभिरा पर फूटेगा अरमान का गुस्सा, भरी महफिल में बेइज्जत होगा अभीर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan Angry on Abhira for Mistake Krish to Insult Abhir

YRKKH Spoiler Alert: अभिरा पर फूटेगा अरमान का गुस्सा, भरी महफिल में बेइज्जत होगा अभीर

YRKKH Spoiler Alert: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आगे कई ट्विस्ट आने वाले हैं। शुरुआत होगी अभीर और चारू का सच सबके सामने आने से।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler Alert: अभिरा पर फूटेगा अरमान का गुस्सा, भरी महफिल में बेइज्जत होगा अभीर

YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आगे फिर एक बार पौद्दार और गोयनका परिवार आमने-सामने खड़े होंगे। वजह बनेगा अभीर और चारू का रिश्ता। दरअसल सीरियल के शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि पार्टी के दौरान चारू और अभीर मौका मिलने पर अलग जाकर बात करने की कोशिश करेंगे। बातों-बातों में अभीर कहेगा कि वह अंदर से बच्ची है। तुम कब हमारी शादी की बात करोगी। दोनों की प्राइवेट बातें सुवर्णा, काजल और कृष सुन लेंगे और असली महाभारत वहीं से शुरू होगी।

अभिरा पर फूटेगा अरमान का गुस्सा

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान अपनी पत्नी अभिरा पर इस बात के लिए गु्स्सा करेगा कि एक छोटा सा काम दिया था तुमको, वो भी नहीं कर सकीं। दरअसल अरमान जब दक्ष को संभालने गया होगा तब वह अभिरा को कहकर गया होगा कि चारू और अभीर पर नजर रखना, कहीं वो अकेले में एक दूसरे से बातें ना करने लगें। अभिरा जब मायूस रूही को देखेगी तो उसे संभालने चली जाएगी और इसी दौरान चारू और अभीर अकेले में बातें करने चले जाएंगे जहां सुवर्णा, कृष और काजल देख लेंगे।

भरी महफिल में बेइज्जत होगा अभीर

कृष का अपने गुस्से पर काबू नहीं रहेगा और वह जाकर सीधे भरी महफिल में अभीर का कॉलर पकड़ लेगा। वह अभीर पर एक के बाद एक कई सवाल दाग देगा और वह कुछ नहीं कह पाएगा। उधर अरमान अपनी पत्नी अभिरा से बहुत नाराज होगा। लेकिन अब सवाल यह है कि जब भेद खुद ही गया है तो अरमान और अभिरा इस सिचुएशन को किस तरह संभालेंगे। क्या चारू और अभीर का रिश्ता सभी को स्वीकार्य होगा भी या नहीं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलना अभी बाकी हैं, शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।