Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTribute to Veer Kunwar Singh on Sacrifice Day in Mansurpur Village
त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति थे वीर कुंवर सिंह
मंसूरपुर गांव में शहीद यादगार समिति ने वीर कुंवर सिंह के बलिदान दिवस को विजयोत्सव के रूप में मनाया। समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने युवाओं को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 08:10 PM

सकरा। मंसूरपुर गांव में शनिवार को शहीद यादगार समिति की ओर से वीर कुंवर सिंह के बलिदान दिवस को विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह अद्भुत साहस, वीरता, त्याग एवं बलिदान के प्रतिमूर्ति थे। युवाओं को उनकी साहस, पराक्रम और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मदन बैठा,धर्मवीर कुमार, रेणु देवी, प्रदीप पोद्दार, आदित्य राज, गूंजा कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।