Andaz Apna Apna Day 1 Collection Salman Khan and Aamir Khan Movie Matched Karan Arjun Box Office: 'अंदाज अपना अपना' का Day 1 कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर नहीं तोड़ पाई यह रिकॉर्ड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAndaz Apna Apna Day 1 Collection Salman Khan and Aamir Khan Movie Matched Karan Arjun

Box Office: 'अंदाज अपना अपना' का Day 1 कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर नहीं तोड़ पाई यह रिकॉर्ड

Andaz Apna Apna Box Office: आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना फिर एक बार सिनेमाघरों में री-रिलीज हो गई है। उस दौर में तो यह मूवी फ्लॉप रही थी, लेकिन क्या अब कुछ कमाल कर पाएगी?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
Box Office: 'अंदाज अपना अपना' का Day 1 कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर नहीं तोड़ पाई यह रिकॉर्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हो चुकी है। साल 1994 में रिलीज हुई यह कॉमेडी मूवी तब फ्लॉप रही थी, लेकिन वक्त के साथ इसने एक अलग ही कल्ट स्टेटस हासिल किया है। अब जब लंबे वक्त बाद यह मूवी थिएटर्स में फिर से रिलीज हुई है तो इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 25 लाख रुपये रहा है।

कितना था अंदाज अपना अपना का बजट?

माना जा रहा था कि पहले ही दिन फिल्म तकरीबन 1 करोड़ रुपये कमा लेगी, लेकिन मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन उससे काफी कम रहा है। सलमान खान और आमिर खान की फैन फॉलोइंग फिर भी माना जा रहा है कि उस दौर में मूवी की जितनी लागत रही थी, उससे आज की तारीख में काफी अच्छा खासा बजट निकाल देगी। मालूम हो कि उस दौर में यह फिल्म बनाने में मेकर्स ने 2 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च दिए थे।

'करण अर्जुन' के बराबर रहा है कलेक्शन

ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और रविवार को ग्रोथ नजर आ सकती है। ऐसा हुआ तो महज तीन दिनों में फिल्म अपनी उस दौर की लागत बड़े आराम से निकाल लेगी। इस फिल्म की तुलना अगर 'करण अर्जुन' से करें तो शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर इस मूवी ने भी पहले दिन इतनी ही कमाई की थी। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी करण अर्जुन का फर्स्ट डे कलेक्शन 25 लाख रुपये रहा था।

री-रिलीज के मामले में टॉप पर यह फिल्म

बात करें री-रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के आंकड़ों की तो फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में अभी तक 'सनम तेरी कसम' टॉप पर है। उस दौर में खास कमाल नहीं कर पाई इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन ही 4 करोड़ रुपये रहा था। इतना ही नहीं, री-रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में ग्रॉस कलेक्शन के मामले में भी यह मूवी टॉप पर है। इस फिल्म का कुल ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ 18 लाख रुपये रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।