Adnan Sami Criticised Pakistan Former Minister Fawad Chaudhry After Questioned Nationality Pahalgam Attack: 'इस अनपढ़ गंवार को कौन बताए', पूर्व पाकिस्तानी मंत्री पर अदनान सामी का तंज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAdnan Sami Criticised Pakistan Former Minister Fawad Chaudhry After Questioned Nationality

Pahalgam Attack: 'इस अनपढ़ गंवार को कौन बताए', पूर्व पाकिस्तानी मंत्री पर अदनान सामी का तंज

Adnan Sami: पूर्व पाकिस्तानी मंत्री फवाद ने जब अदनान सामी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया तो सालों पहले भारत की नागरिकता ले चुके अदनान ने भी तंजिया अंदाज में जवाब दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
Pahalgam Attack: 'इस अनपढ़ गंवार को कौन बताए', पूर्व पाकिस्तानी मंत्री पर अदनान सामी का तंज

दिग्गज सिंगर-म्यूजिशियन अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लताड़ा है। एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने के बारे में लिखा था जिस पर फवाद चौधरी ने लिखा, "अदनान सामी का क्या?" इस पर अदनान ने पूर्व पाकिस्तान मंत्री की X पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा- अब कौन इस अनपढ़ गंवार को बताए। अदनान ने अपनी पोस्ट के आगे हंसने वाला इमोजी बनाया है।

कमेंट सेक्शन में पब्लिक का रिएक्शन

मालूम हो कि अदनान सामी ने साल 2015 में भारत की नागरिकता मिल गई थी। अदनान सामी के माता-पिता पाकिस्तानी थे और उनका जन्म लंदन में हुआ था और परवरिश भी वहीं हुई थी। अदनान सामी की पोस्ट पर ढेरों लोगों ने रिएक्शन दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "इसको कभी हवेली पर बुलाओ सैम भाई।" वहीं दूसरे ने लिखा, "मूर्खों के सिर पर सींग नहीं होते, उनकी हरकतें उनकी पहचान होती है।" एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- अदनान भाई पाकिस्तान में कोई जानने वाला हो तो इसकी सुपारी दे दो।

पाकिस्तानी कसते हैं अदनान पर तंज

कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इसे साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद अभी तक का सबसे भयानक हमला माना जा रहा है। साल 2017 में अदनान सामी ने HT के साथ बातचीत में उन्हें पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने के बारे में रिएक्शन दिया था। अदनान सामी ने कहा, “मुझे कई बार बहुत तंजिया लहजे में कमेंट आते है कि अगर भारतीय बन ही गए हो तो अब धर्म भी बदल ही लो, और कोई स्वामी या वैसा कुछ बन जाओ।”

देश बदला तो धर्म भी बदलूं, जरूरी नहीं

अदनान सामी ने कहा कि अगर इस लॉजिक के हिसाब से देखा जाए तो अमेरिका में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को ईसाई बन जाना चाहिए। अदनान ने कहा कि वो कौन होते हैं यह बताने वाले कि मुझे अपना धर्म बदलना चाहिए या नहीं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि भारत में पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मुसलमान रह रहे हैं। पाकिस्तान ईस्लाम का झंडाबरदार नहीं है, और अगर मैंने देश बदला है तो जरूरी नहीं कि मैं अपना धर्म भी बदलूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।