पानी के अंदर स्प्रे करने वाला एडवांस ड्रोन तैयार कराएगा बीएयू
विशेष जल में खेती करने वाले किसानों को होगी सहूलियत मखाना और सिंघाड़ा की फसल

बलराम मिश्र, भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर अब मखाना, पानी फल (सिंघाड़ा) जैसे फसलों के लिए एडवांस ड्रोन तैयार कराएगा, जो पानी के नीचे कीटनाशकों का छिड़काव कर सकेगा। बीएयू यह कवायद सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) के साथ मिलकर करेगा। इसके लिए कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने अपने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया है।
कुलपति ने बताया कि पानी वाले उत्पादों की खेती के समय कई समस्याएं आती हैं। पानी के ऊपरी सतह पर खेती के लिए पौधे फैले होते हैं। उसके भीतर यदि किसी तरह का कीट लग जाए तो पौधा खराब होने के बाद इसकी जानकारी होती है। पानी के नीचे किसी तरह के कीटनाशकों का छिड़काव नहीं हो सकता है। इससे कई बार फसलें खराब हो जाती हैं, लेकिन यदि पानी के नीचे छिड़काव के लिए मशीन तैयार हो जाएगी तो छिड़काव में आसानी होगी। यही नहीं इससे किसान भाइयों के समय की भी बचत होगी। इसके लिए कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर (सीएबीटी) सबौर को भी डिजाइन के लिए कहा गया है।
बीएयू के वैज्ञानिक ने बताया कि यह सब होने के बाद जलीय खेती करने में क्रांतिकारी बदलाव होगा। इसकी वजह है कि अब तक पानी के अंदर से कोई मशीन कीटनाशकों के छिड़काव के लिए नहीं है। बीएयू के कुलपति के निर्देशन में ऐसा प्रयास हो रहा है कि ऐसी डिजाइन की मशीन तैयार हो, जिसका उपयोग किसान भाइयों के लिए आसान हो। साथ ही वे कम लागत में मशीन का उपयोग कर सकें। इससे मखाना और पानी फल (सिंघाड़ा) की खेती वाले इलाके में किसानों को काफी फायदा होगा।
कोट :
ड्रोन जिस तरह अब हवा में रहकर कम समय में ज्यादा क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव करता है। उसी तर्ज पर बीएयू ऐसी मशीन की डिजाइन तैयार करेगा जो पानी के भीतर रहकर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकेगी।
-प्रो. दुनिया राम सिंह, कुलपति बीएयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।