Anupama 27 April 2025 Written Update Ishani to Change Anu Decision Raghav to Warn Her Anupama 27 April: ईशानी की वजह से अनुपमा बदलेगी फैसला, राघव करेगा बड़े खतरे से आगाह, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 27 April 2025 Written Update Ishani to Change Anu Decision Raghav to Warn Her

Anupama 27 April: ईशानी की वजह से अनुपमा बदलेगी फैसला, राघव करेगा बड़े खतरे से आगाह

Anupama 27 April 2025: काफी सोच विचार करने के बाद अनुपमा राघव का साथ देने का फैसला करेगी और अब उसे ना चाहते हुए भी अपनी बेटी राही के खिलाफ जाना होगा जिसका फायदा कोठारी परिवार को मिलेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 27 April: ईशानी की वजह से अनुपमा बदलेगी फैसला, राघव करेगा बड़े खतरे से आगाह

Anupama 27 April 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में रविवार को उस राज से पर्दा उठेगा जिसकी वजह से कोठारी परिवार और अनुपमा फिर एक बार आमने-सामने आ जाएंगे। अनुपमा जाकर अनु की रसोई में रखा राघव के सामान का बक्सा खोलकर देखेगी तो उसे पंखुड़ी की तस्वीर मिलेगी, जिसे वह यशदीप की भेजी तस्वीरों से मिलाकर देखेगी। अनुपमा को यकीन हो जाएगा कि राघव सच बोल रहा था, इसी बीच अंश भी 'अनु की रसोई' पहुंच जाएगा और अनुपमा उसे पूरी बात बताएगी। पहले तो दोनों राघव को न्याय दिलाने के बारे में सोचेंगे, लेकिन फिर अंश बताएगा कि राघव का साथ दिया तो हमें राही के ससुराल वालों के खिलाफ खड़े होना होगा।

ईशानी की वजह से फैसला बदलेगी अनुपमा

अंश कहेगा कि राघव का साथ देकर हम ना सिर्फ पराग और वसुंधरा से पंगा लेंगे बल्कि राही की जिंदगी भी तकलीफों से भर देंगे। दोनों यह प्लान कैंसिल कर देंगे लेकिन फिर जब पूरा शाह परिवार ईशानी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा होगा तब पाखी की बेटी ईशू कुछ ऐसा कहेगी कि अनुपमा अपना फैसला बदलेगी। ईशानी कहेगी कि अनु मां आपकी वजह से मेरी और कई लड़कियों की जिंदगी बची है। मैंने तय किया है कि अब मैं भी आपकी तरह दूसरों की मदद किया करूंगी। तब अनुपमा और अंश अपना फैसला बदलेंगे और राघव की मदद करने का तय करेंगे।

अनुपमा को आगाह कहेगा राघव

अनुपमा जाकर राघव को सब सच बता देगी कि पंखुड़ी सचमुच जिंदा है और अमेरिका में मजे की जिंदगी जी रही है। राघव का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह फिर एक बार अनुपमा से मदद मांगेगा। अनुपमा शुरू में तो संकोच करती नजर आएगी, लेकिन उसकी आंखें खुल जाएंगी जब राघव कहेगा कि जो लोग अपने दामाद को जेल भिजवा सकते हैं, वो अपनी बहू के साथ क्या कर सकते हैं सोचकर देखिए। अनुपमा घबरा जाएगी और कोठारी परिवार के खिलाफ जाने का फैसला करेगी। उधर कोठारी मेंशन में चीजें दोबारा ठीक होती नजर आएंगी।

कोठारी मेंशन पहुंचेगी अनुपमा

आर्यन यह ढोंग करेगा कि उसे अपनी गलतियों का अहसास है। वह प्रेम और पराग से माफी मांगेगा, हालांकि ख्याति से प्यार नहीं जताएगा। लेकिन ख्याति को राही और प्रेम हिम्मत देंगे कि जैसे उसके दोनों बेटे एक ही छत के नीचे आ गए हैं, वैसे ही जल्द उसका दूसरा बेटा भी उससे प्यार करने लगेगा। पूरा परिवार फिर एक बार साथ होगा और इसी बीच दरवाजे पर अनुपमा खड़ी नजर आएगी। उसे कोठारी मेंशन में आती देख सबकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी। लेकिन उसके हाथ में एक तस्वीर देखकर पराग और वसुंधरा की हालत खराब हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।