Fire Erupts in House Due to High-Tension Line Fault Livestock Lost एचटी लाइन की चिंगारी से घर में लगी आग, दो मवेशी जिंदा जले , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFire Erupts in House Due to High-Tension Line Fault Livestock Lost

एचटी लाइन की चिंगारी से घर में लगी आग, दो मवेशी जिंदा जले

Amroha News - अमरोहा। घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर पक्षी बैठने से फाल्ट हो गया। चिंगारी गिरने से घर में आग लग गई। अग्निकांड में घरेलू सामान जलकर राख हो गय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
एचटी लाइन की चिंगारी से घर में लगी आग, दो मवेशी जिंदा जले

घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर पक्षी बैठने से फाल्ट हो गया। चिंगारी गिरने से घर में आग लग गई। अग्निकांड में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लपटों के बीच घिरकर दो मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों ने पानी की बौछार कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना कस्बा डिडौली की है। यहां पर किसान किरन पाल सिंह का परिवार रहता है। उनके घर के ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर हाईटेंशन लाइन पर पक्षी बैठे हुए थे। उसी दौरान तारों के टकराने से लाइन में फाल्ट हो गया। जिससे निकली चिंगारी घर में रखे सामान पर आ गिरी और देखते ही देखते लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। किरन पाल सिंह और परिवार के लोगों ने घर से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित बचाया। शोर सुनकर जमा ग्रामीणों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था और लपटों में घिरकर दो मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। किसान किरन पाल सिंह के मुताबिक अग्निकांड में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार लाइन शिफ्ट कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हाईटेंशन लाइन आबादी के ऊपर से गुजरने के कारण हर समय हादसे का डर बना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।