Police File Case Against Four Brothers for Assault in Khargupur लाठी-डंडे से पीटकर घायल किया, केस दर्ज, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice File Case Against Four Brothers for Assault in Khargupur

लाठी-डंडे से पीटकर घायल किया, केस दर्ज

Gonda News - खरगूपुर में चार भाइयों के खिलाफ लाठी-डंडे से हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित शफी मोहम्मद ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले के छोटू और उसके भाइयों ने उन पर हमला किया, जिससे उनके दो दांत टूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 23 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
लाठी-डंडे से पीटकर घायल किया, केस दर्ज

खरगूपुर,संवाददाता। लाठी-डंडे से हमलाकर घायल करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खरगूपुर के मोहल्ला चिकवा बधिया का है। यहां के निवासी शफी मोहम्मद ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को मोहल्ले के छोटू तथा उनके भाई मोहम्मद शमीम,वसीम व नदीम ने लाठी डंडे से उस पर हमला कर दिया। इससे उसके दो दांत टूट गए। विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक केके त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार भाइयों के विरुद्ध हमला,धमकी व गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।