गोण्डा-सिपाही व व्यापारी बन ठगी करने वाले तीन दबोचे
Gonda News - खरगूपुर में पुलिस और व्यापारी बनकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने रोहित और रितेश से क्रमश: 27,000 और 25,000 रुपये की ठगी की। पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कार्रवाई करते...

खरगूपुर, संवाददाता। पुलिस और व्यापारी बनकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कस्बा खरगूपुर निवासी रोहित पुत्र दुल्हम, रितेश कुमार पुत्र गोविंद लाल तथा अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल हलीम निवासीगण विशुनापुर ने तहरीर दिया था कि तीन लोगों ने 12मई को रोहित की दुकान पर घुसकर अपने को सिपाही बताते हुए थाने की कबाड़ बैटरी खरीदने की बात कह कर 27000 रूपये की ठगी कर ली। इसके पूर्व 30जुलाई को रितेश कुमार से व्यापारी बनकर सरसों बेचने की बात कह कर सीएचसी खरगूपुर के पास से 25000 की ठगी कर ली थी।
11मई को अब्दुल रहीम का दोस्त बनकर जबरदस्ती चंदा मांगने उसके घर में घुस गए थे। तीनों की तहरीर पर राकेश शुक्ला पुत्र कृष्णचंद्र निवासी विशुनपुर तिवारी थाना इटियाथोक, राजू तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी निवासी बलहीजोत थाना खरगूपुर तथा शशांक पाण्डे पुत्र सुर्यनारायण निवासी पारासराय थाना इटियाथोक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बुधवार को उपनिरीक्षक डोरीलाल गंगवार, ओमप्रकाश यादव, आरक्षी अमन सिंह, विजय शंकर राय और सत्यजीत मौर्य की टीम ने तीनों आरोपियों को गैस एजेंसी तिराहा झालीधाम से गिरफ्तार कर लिया उनके पास से छ हजार रूपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।