Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBRD Medical College Restores 14 Dialysis Machines for Patient Relief
बीआरडी में डायलिसिस की 14 मशीनें हुई क्रियाशील
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। सभी 14 मशीनों को ठीक किया गया है, जिससे मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 17 April 2025 05:57 AM

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सभी 14 मशीनों को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके लिए नेहरू चिकित्सालय स्थित डायलिसिस यूनिट में खराब पड़ी सात डायलिसिस मशीनों को ठीक करा लिया गया हैं। इसके बाद अब मरीजों की डायलिसिस कराने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि समस्या की जानकारी मिलने के बाद इंजीनियर को बुलाकर मशीनों की मरम्मत करा दी गई। सभी मशीनें दुरुस्त हो गई है, किसी भी मरीज को इलाज से वंचित न रहना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।