कांग्रेसजनों ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
Gorakhpur News - गोरखपुर में जिला कांग्रेस की कार्याक्रम के दौरान, निर्मला पासवान ने अपने समूह के कुछ सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर नगर निगम में जिला कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस के संयुक्त कार्याक्रम के बीच निवर्तमान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने अपने गुट के कुछ साथियों के साथ शिवाय होटल के समक्ष गांधी प्रतिमा के निकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के विरोध अपने आक्रोश का इजहार करते हुए उन्होंने संगठन से इतर यह यह कार्यक्रम कर डाला। जबकि संगठन के लोग निगम परिसर के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में इसी मसले पर सभा में अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। निर्मला पासवान के इस कदम से कांग्रेसियों में भी आक्रोश है, उनका कहना है कि जब वे जिलाध्यक्ष थीं तब भी अपने गुट के साथ मिल कर आंदोलन करती रहीं, अब जबकि वह बाहर हैं तभी अपनी मनमर्जी से दिखा रही हैं। फिलहाल प्रदर्शन कर के दौरान निर्मला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।