जातक कथाओं से छात्रों ने सीखा व्यवसाय प्रबंधन
Gorakhpur News - गोरखपुर में डीडीयू के व्यवसाय प्रशासन विभाग और राजकीय बौद्ध संग्रहालय ने 'सम्यक प्रबंधन और जातक अट्ठकथाएं' पर व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य अतिथि डॉ जसवीर सिंह चावला ने जातक कथाओं के माध्यम से...

गोरखपुर। डीडीयू के व्यवसाय प्रशासन विभाग व राजकीय बौद्ध संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘सम्यक प्रबंधन और जातक अट्ठकथाएं विषय पर सोमवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ जसवीर सिंह चावला ने जातक कथाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को मैनेजमेंट के गुर सिखाए। भगवान बुद्ध के जीवन से सम्बंधित किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने की। इस मौके पर प्रो. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. कुलदीपक शुक्ल, डॉ. इरफान अंसारी, डॉ. शेफाली, डॉ. कृतिका, तेजस्वी दुबे, डॉ. राहुल पाल, डॉ. आनन्दवर्धन व डॉ. सुशील आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।