शासन से भू उपयोग बदले, तब होगा मानचित्र पास
Gorakhpur News - कोनी में महिला पीएसी बटालियन और पीटीसी के मानचित्र स्वीकृति का मामला 60 एकड़ में

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र के कोनी गांव में हरित भूमि पर निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का मानचित्र अब तक स्वीकृत नहीं हो सका है। मानचित्र स्वीकृति के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण को शासन की मंजूरी का इंतजार है। असल में निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए चिह्नित जमीन का 60 एकड़ भूमि का अधिकांश हिस्सा हरित क्षेत्र है। जिला प्रशासन कोनी के बदले हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए जंगल धूसड़ में 30 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराया था, लेकिन प्राधिकरण के सत्यापन के उपरांत यहां भी कुछ हिस्सा हरित क्षेत्र मिला है। ऐसे में प्रशासन ने करीब 20 एकड़ भूमि हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए मिलने का इंतजार है।
दूसरी ओर प्राधिकरण बोर्ड की 127वीं बैठक में कोनी में दोनों परियोजनाओं के लिए आवंटित भूमि का भू-उपयोग बदलने के प्रस्ताव को मंजूर कर वन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के साथ शासन को भेजा गया है, लेकिन शासन से स्वीकृति नहीं मिली है। उधर, प्राधिकरण निर्माणाधीन दोनों परियोजनाओं के मानचित्र का परीक्षण कर चुका है। भू उपयोग बदलने की स्वीकृति मिलने के साथ मानचित्र स्वीकृत हो जाएगा। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग का निर्माण खण्ड भवन कोनी गांव में 30 एकड़ में 225 करोड़ की लागत से महिला पीएसी बटालियन का आवासीय भवन और 119 करोड़ की लागत से अनावासीय भवन का निर्माण करा रहा है। इसके साथ ही 30 एकड़ क्षेत्रफल में 41.25 करोड़ की लागत से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के आवासीय भवन और 125.17 करोड़ रुपये की लागत से अनावासीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। अब तक निर्माण पर 14 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है।
प्रशासन की ओर से कोनी की जमीन के बदले जंगल धूषण में 30 हेक्टेयर जमीन हरित क्षेत्र के लिए प्रस्तावित की गई है, लेकिन सत्यापन में भूमि कम पड़ रही जिसके लिए जल्द ही और जमीन मिलेगी। कोनी की जमीन का भू उपयोग बदलने के लिए बोर्ड बैठक का प्रस्ताव और वन विभाग की एनओसी आदि जरूरी दस्तावेज शासन को भेजे गए हैं। शासन से भू-उपयोग बदलने की मंजूरी मिलने के बाद मानचित्र स्वीकृत किया जाएगा।
-आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।