घरेलू बिजली से चला रहा था स्कूल, मुकदमा दर्ज
Gorakhpur News - - 112 उपभोक्ताओं की बकाए में काटी गई बिजली - अभियान के दौरान 258

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में शामिल विवेकपुरम, रानीबाग, मीनू हाटा, कुर्मिया टोला, तिवारीपुर, शंकर चौराहा, सैनिक विहार, खोराबार, संत हुसैन नगर, भगवानपुर कोईरी में बिजली निगम ने अधिशासी अभियंताओं और विजिलेंस टीम के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान विजिलेंस के जेई राजेश मिश्रा ने तिवारीपुर में दो उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी तरफ एक उपभोक्ता घरेलू बिजली से स्कूल चलाते हुए मिला। उस पर निगम ने कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 425 से अधिक उपभोक्ताओं की जांच की गई। इसमें 258 स्मार्ट मीटर भी लगाए गए। 32 उपभोक्ता स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करते मिले, जिनके खिलाफ निगम कार्रवाई की।
साथ ही 112 उपभोक्ताओं की बिजली भी काटी गई। वहीं, दूसरी तरफ ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए 12 से अधिक फ्यूजसेट और टेललेस यूनिट लगाए गए। शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 91.13 लाख रुपये और 50 लाख से अधिक का ऑनलाइन भुगतान वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।