नर्सेज हास्टल व प्रेक्षागृह के लिए दूसरी किस्त जारी
Gorakhpur News - गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज के नर्सेज हॉस्टल और प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए शासन ने धन की दूसरी किस्त जारी कर दी है। नर्सों के लिए सौ सीटेड हॉस्टल के लिए 10.60 करोड़ रुपये और प्रेक्षागृह के...

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के नर्सेज हॉस्टल और प्रेक्षागृह के निर्माण में तेजी आएगी। इसके निर्माण के लिए शासन ने दूसरी किस्त जारी कर दी है। कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में कार्यरत नर्सों के लिए सौ सीटेड हास्टल निर्माण को शासन ने 10.60 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के लिए 3.67 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इससे दोनों निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। इनके बन जाने से नर्सों रहने की सुविधा मिल जाएगी। प्रेक्षागृह आकर्षक व सुसज्जित हो जाएगा। प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि धन आवंटित हो गया है। इसे कार्यदायी संस्था को भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।