बच्चे के साथ घर से भागी पत्नी, पति ने कराया केस
Gorakhpur News - गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ भागने का केस दर्ज कराया है। पत्नी ने गहने और नकद लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ 19 अप्रैल को घर छोड़ दिया। पति ने पुलिस को बताया कि जब वह बाजार गया था,...

गोरखपुर। एम्स क्षेत्र के पीड़ित पति ने बच्चे के साथ पत्नी के भागने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पत्नी किसी व्यक्ति से मोबाइल से बात करती थी। 19 अप्रैल को बाजार गया था, उसी समय पत्नी छह वर्षीय बेटी को साथ लेकर घर से गहने व नकदी लेकर अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग गई। पीड़ित पति की तहरीर पर एम्स थाने में केस दर्ज करके पुलिस महिला व बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। एम्स इलाके के पति ने तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल को सुबह काम से बाजार गया था। करीब 1:30 बजे पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। दोपहर करीब दो बजे घर लौटा तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ आपकी पत्नी बैग और बच्ची साथ लेकर कहीं निकली है। दरवाजा पर लगा ताला तोड़कर अंदर गया तो देखा गहने, आठ हजार नकद और जमीन के कागजात गायब थे। एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, महिला व बच्ची की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।