Train Services Disrupted in Gorakhpur Special Trains Canceled and Short-Terminated बांद्रा, दिल्ली स्पेशल और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTrain Services Disrupted in Gorakhpur Special Trains Canceled and Short-Terminated

बांद्रा, दिल्ली स्पेशल और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी

Gorakhpur News - गोरखपुर जंक्शन पर पुरानी पिट लाइन संख्या-1 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 19 मई से 04 दिसम्बर तक कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। गोरखपुर-दिल्ली, गोरखपुर-बांद्रा, और गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 16 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
बांद्रा, दिल्ली स्पेशल और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4 दिसंबर तक निरस्त रहेगी

गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर पुरानी पिट लाइन संख्या-1 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 19 मई से 04 दिसम्बर तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। निरस्तीकरण - गोरखपुर से 22 मई से 04 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 05057 गोरखपुर-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी। - दिल्ली से 23 मई से 05 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 05058 दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 23 मई से 28 नवम्बर,2025 तक चलने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी। - बांद्रा टर्मिनस से 24 मई से 29 नवम्बर,2025 तक चलने वाली 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर से 19 मई से 04 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। शार्ट टर्मिनेशन - दादर से 17 मई से 02 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन मऊ गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 19 मई से 04 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर-मऊ के बीच निरस्त रहेगी। - बांद्रा टर्मिनस से 18 मई से 30 नवम्बर तक चलने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन बलरामपुर-गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 20 मई से 02 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बलरामपुर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर-बलरामपुर के बीच निरस्त रहेगी। - गोरखपुर से 19 मई से 01 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 15031 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन गोमतीनगर-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी। - लखनऊ जंक्शन से 19 मई से 01 दिसम्बर,2025 तक चलने वाली 15032 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ-गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।