हमीरपुर में कार की टक्कर ने वॉर्किंग वॉकर की मौत
Hamirpur News - हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर बुधवार सुबह वॉकर अतुल को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। 45 वर्षीय अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए और जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा...
हमीरपुर। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर बुधवार सुबह वॉर्किंग वॉक पर निकले वॉकर को तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए निकल गई। कार में पांच लोग सवार थे। मौके पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव निवासी 45 वर्षीय अतुल रोज की तरह सवेरे हमीरपुर-स्टेट हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकला था। तभी उसे कीरतपुर नहर के आगे ललपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए निकल गई।
इससे अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया। आनन-फानन में अतुल को उठाकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।