मालिक से शिकायत करने पर युवक की आ गई शामत
Hapur News - -दो युवकों ने डंडे और चाकू से कर दिया हमलामालिक से शिकायत किए जाने से नाराज थे हमलावर -गंभीर हालत में घायल को हापुड़ अस्पताल को कर दिया रेफर -विध

लापरवाही को लेकर मालिक से शिकायत किए जाने पर भडक़े दो लोगों ने युवक पर डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल को रेफर किया गया है। गढ़ क्षेत्र के गांवड़ी में रहने वाली विधवा अनीता कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसका बेटा बादल ब्रजघाट में मोदी भवन के पास शिव गंगा टेंट हाउस में काम करता है। जो काम पर जाने के बाद रात को श्मशान घाट के पास गंगा किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि टेंट हाउस के मालिक ने कामकाज के लिए उसे अनुज यादव और कार्तिक के साथ श्मशान घाट के पास भेजा था, परंतु उक्त दोनों उसे रास्ते में छोडक़र लापता हो गए थे।
जिसकी शिकायत उसने मोबाइल पर मालिक से की तो इसका पता लगते ही दोनों युवक बुरी तरह भडक़ गए। जिन्होंने साजिश के तहत बादल को घेरकर लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें आंख पर गंभीर चोट लगने से उसे गढ़ सीएचसी से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। विधवा महिला ने बेटे पर जानलेवा हमला करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर पर मामले की जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।