Elderly Man Found Dead in Hapur Investigation Underway अतरपुरा चौपला पर मिला वृद्ध का शव, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsElderly Man Found Dead in Hapur Investigation Underway

अतरपुरा चौपला पर मिला वृद्ध का शव

Hapur News - हापुड़ के अतरपुरा चौपला में एक बुजुर्ग प्रेम सिंह का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक शराब का अधिक सेवन करता था, जिससे उसकी मौत होने की आशंका जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 1 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
अतरपुरा चौपला पर मिला वृद्ध का शव

हापुड़। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के अतरपुरा चौपला स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। बुजुर्ग की पहचान नगर के मोहल्ला प्रेमपुरा निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कुछ लोगों ने अतरपुरा स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास एक बुजुर्ग के शव पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृत की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह मोहल्ला प्रेमपुरा निवासी प्रेम सिंह(60 वर्षीय) है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे थे। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक शराब का काफी सेवन करता था। अधिक शराब का सेवन करने से बुजुर्ग की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।