Fraud Case Filed Against Leaders for Land Grab Scheme in Garhmukteshwar धोखाधड़ी के मामले में महिला समेत कई फंसे, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFraud Case Filed Against Leaders for Land Grab Scheme in Garhmukteshwar

धोखाधड़ी के मामले में महिला समेत कई फंसे, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में दिवंगत किसान की कृषि भूमि पर धोखाधड़ी के आरोप में नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। संतोष ने कोर्ट में शिकायत की है कि अंगूरी देवी और अन्य ने फर्जी दस्तावेजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 2 March 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी के मामले में महिला समेत कई फंसे, कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा

गढ़मुक्तेश्वर। दिवंगत किसान की कृषि भूमि में फर्जीवाड़े से वारिस बनकर भूमि हड़पने की साजिश रचने के आरोप में नेता समेत कई के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। गढ़ के मीरा रेती क्षेत्र में रहने वाले संतोष पुत्र ओमप्रकाश ने कोर्ट की शरण लेकर अंगूरी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश, उसके बेटे अंकुश, राजेश पुत्र भूरा सिंह निवासी ब्रजघाट, नेता तारा केवट मीरा रेती गढ़, धर्मेन्द्र पुत्र तेजसिंह निवासी राजीवनगर गढ़, मामचंद पुत्र जयपाल सिंह निवासी गांव रामपुर न्यामतपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उल्लेख किया है कि तीन भाइयों में रमेश की 16 अगस्त 2015 को मौत हो गई थी। जिसकी पत्नी विमला की इससे पहले ही 15 दिसंबर 2000 को मृत्यु हो चुकी थी। रमेश और विमला की इकलौती बेटी यशोदा की शादी उसने और भाई विजेंद्र ने मिलकर कर दी थी। जिसकी सहमति से माल कागजात में रमेश के स्थान पर उसका और भाई विजेंद्र का नाम इंद्राज हो गया था। परंतु 23 मार्च 2023 को अंगूरी देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश निवासी ब्रजघाट द्वारा एक प्रार्थना पत्र साबिक नंबर प्रस्तुत किया गया था।

उक्त प्रार्थना पत्र तारा केवट, अपने पुत्र अंकुश, राजेश कुमार, धर्मेंद्र, मामचंद से साज करके फर्जी आधार कार्ड वगैराह बनवाकर खुद को रमेश पुत्र ओमप्रकाश की पत्नी दर्शाते हुए एक षडयंत्र के तहत दिवंगत रमेश के स्थान पर माल कागजात में अपना और बेटे अंकुश का नाम दर्ज करा लिया है। जिसके विरुद्ध न्यायालय में दायर किया गया मुकदमा अभी विचाराधीन है, परंतु संबंधित लोगों की मिलीभगत से अंगूरी देवी ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का खेल किया है। क्योंकि वह रमेश की पत्नी न होकर किसी गंगाराम की पत्नी होने के साथ ही कई बच्चों की मां भी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है, जिसमें कोई भी धोखाधड़ी सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।